भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, 253 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति की अटैच

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने आज शुक्रवार को भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर बड़ा एक्शन लिया है। ईडी ने नीरव मोदी की 253 करोड़ रुपए की संपत्ति को अटैच किया है। अटैच की गई संपत्ति में ज्वेलरी और बैंकों में जमा पैसा शामिल है।

यहां बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नीरव मोदी लंबे समय से ईडी की रडार पर है। ईडी द्वारा अटैच की गई नीरव मोदी की संपत्ति हॉन्गकॉन्ग में है।

यहां यह भी बता दें कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पर धोखाधड़ी के साथ-साथ मनी लॉन्डिंग का केस चल रहा है। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है, जबकि सीबीआई धोखाधड़ी मामले की जांच कर रही है। दूसरी ओर नीरव मोदी इस समय ब्रिटेन की जेल में बंद है।