जम्मू-कश्मीर। बड़ी खबर जम्मू- कश्मीर से आयी है। पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला पर प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसा है।
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व सीएम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। बता दें कि यह चार्जशीट जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में कथित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दायर की गई है।
इससे पहले भी फारूक अब्दुल्ला से प्रवर्तन निदेशालय कई बार पूछताछ कर चुका है। आपको बता दें कि वित्तीय अनिमितता के मामले में ईडी पूछताछ कर चुकी है। ईडी अधिकारियों का कहना है कि फारूक पूछताछ में अपेक्षित सहयोग नहीं कर रहे हैं।
बीते दिनों में श्रीनगर में उनसे तीन घंटे तक पूछताछ की गई थी। उक्त मामले में साल 2019 में फारूक का बयान भी दर्ज किया गया था। इसी सिलसिले में ईडी ने फारूक की दिसंबर 2020 में ईडी ने 11 करोड़ से भी अधिक की संपत्ति जब्त की थी। जिसे पर फारूक ने खुद आपत्ति जताई थी।
2018 में जेकेसीए के अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। जिसके बाद फारूक अब्दुल्ला जांच के रडार पर आ गए थे। एजेंसी ने आरोप लगाए थे कि जेकेसीए के प्रमुख रहने के दौरान वे अपने पद का दुरूपयोग भी कर चुके हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए अब उनके खिलाफ जांच का सिलसिला जारी शुरू हो चुका है।
ऐसे में अब यह देखना होगा कि जांच मुकम्मल होने के बाद पूरा माजरा क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। बता दें कि इस पूरे मामले में जेकेसीए के कोषाध्यक्ष अहसन अहमद मिर्जा को 4 दिसंबर 2019 को गिरफ्तार किया गया था। बहरहाल, अब इस पूरे मामले का ताजा अपडेट यही है कि फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल की जा चुकी है। अब यह देखने वाली बात होगा कि जांच के उपरांत पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है।