रांची। कोल इंडिया लिमिटेड की झारखंड स्थित सहायक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने प्रथम तिमाही में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। कंपनी ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान 15.68 मिलियन टन कोयले का उत्पादन और 20.08 मिलियन टन कोयले का प्रेषण किया। पहली तिमाही के दौरान ओवर बर्डन रिमूवल भी 29.12 मिलियन क्यूबिक मीटर (MCuM) रहा।
ज्ञातव्य हो कि सीसीएल ने पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोयला उत्पादन में पूर्व रिकार्ड तोड़ते हुये 68.85 मिलियन टन कोयला का उत्पादन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था।
सीसीएल सीएमडी पी एम प्रसाद, निदेशक एवं सभी स्टेकहोल्डर्स के सकारात्मक सहयोग से कंपनी निरंतर देश की ऊर्जा मांगों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएमडी ने राज्य सरकार, जिला प्रशासन, ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि और अन्य हितधारकों को उनके निरंतर समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।


