ब्रेकिंगः Vivo समेत चीनी मोबाइल कंपनियों के यूपी, एमपी और बिहार समेत देशभर में 40 ठिकानों पर छापेमारी, जानें पूरी डिटेल्स

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। अभी-अभी खबर आ रही है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को यूपी, एमपी और बिहार समेत देशभर में 44 ठिकानों पर छापेमारी की।

बताया जा रहा है कि ये छापेमारी चीनी मोबाइल कंपनी Vivo और उससे संबंधित फर्मों पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई है। सीबीआई इस मामले में पहले से जांच कर रही है।

यहां बता दें कि चीनी मोबाइल कंपनियां भारत में आईटी और ईडी के रडार पर हैं। इससे पहले जांच एजेंसी ने FEMA के तहत Xiaomi के एसेट्स सीज किए थे। हालांकि, कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी।

ईडी ने ये छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी वीवो और उससे जुड़े फर्म के 44 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।