ब्रेकिंगः झारखंड कांग्रेस के निलंबित विधायकों के पास से कैश बरामदगी मामले की सीआईडी करेगी जांच

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। बड़ी खबर पश्चिम बंगाल से आ रही है। शनिवार रात ग्रामीण हावड़ा के पांचला में बेहिसाब नकदी के साथ हिरासत में लिए गए झारखंड के तीन कांग्रेस विधायक सहित पांच आरोपियों को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया।

इनके पास से करीब 49 लाख 37 हजार 300 रुपये बरामद किये गये थे। आरोपियों में जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, कुमार प्रतीक और चंदन कुमार शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने बताया कि यह मामला सीआईडी के हवाले कर दिया गया है।

इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप समेत 5 आरोपी हावड़ा कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए हैं। इन्हें कुछ ही देर बाद अदालत में पेश किया गया।

यहां बता दें कि इस मामले में कांग्रेस पार्टी ने तीनों विधायकों को सस्पेंड कर दिया है।