बिहारः मधेपुरा में बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने की ‍बीजेपी नेता की हत्या

बिहार देश
Spread the love

भागलपुर। अभी-अभी खबर आ रही है कि बिहार के मधेपुरा में बदमाशों ने ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र की शाहपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह सह बीजेपी नेता की गोली मार कर हत्या कर दी।

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। घटना उस वक्त हुई, जब पैक्स अध्यक्ष अपनी गाड़ी से घर लौट रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई।

फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार घटना को तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया है। बताया जाता है कि टिक्कर टोला मोड़ के पास पुलिया पर पांच अपराधी पहले से घात लगाए बैठे थे, जबकि एक बदमाश बाइक से बीजेपी नेता की कार का पीछा कर रहा था।

पुलिया पर पहुंचते ही अपराधियों ने बीजेपी नेता पर ताबड़तोड़ गोलियां झोंक दीं। घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।

इधर, वारदात की सूचना मिलते ही ग्वालपाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई। हालांकि घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। मौके से गोली के छह खोखा को बरामद किया है, जबकि दो गोली मृतक बीजेपी नेता के शरीर से बरामद की गई।

फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद से इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यहां बता दें कि विपिन कुमार सिंह भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री रह चुके हैं, इसके अलावे वे संघ से भी जुड़े थे।