नई दिल्ली। खबर आ रही है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के तहत खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है।
भारत की मौजूदा कॉमनवेल्थ गेम्स में यह पहली जीत है। पाकिस्तान ने भारत के सामने 100 रन का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम ने 11.4 ओवर में 2 विकेट पर 102 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की ओर से ओपनर स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा नाबाद 63 रन बनाए।
बारिश की वजह से टॉस एक घंटे की देरी से हुआ। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। बारिश के कारण मैच को 18-18 ओवर का कर दिया गया है। पावरप्ले 5 ओवर का था।
टीम इंडिया ने एक बदलाव किया था। पाकिस्तान की यह लगाातर दूसरी हार है। बारिश की वजह से टॉस एक घंटे की देरी से हुआ। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
रिकॉर्ड की बात करें तो, टी20 क्रिकेट में दोनों टीमें 12वीं बार आमने सामने हैं। इससे पहले 11 मुकाबलों में से 9 में भारत ने बाजी मारी है, जबकि पाकिस्तान के खाते में सिर्फ दो जीत गई है। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर अगले दौर में प्रवेश करना चाहेगी।
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ आखिरी जीत 2016 टी20 वर्ल्ड कप में हासिल की थी। तब उसे दो रन से जीत मिली थी। 2012 में पाकिस्तान ने भारत को एक रन से हराया था। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 2018 में हुआ था, जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता था।