बैंकों के निजीकरण के प्रयास के विरोध में बैंककर्मी कल करेंगे प्रदर्शन

झारखंड
Spread the love

रांची। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले 19 जुलाई को बैंक ऑफ इंडिया के अंचल कार्यालय पर समक्ष बैंक कर्मी केंद्रीयकृत रैली और प्रदर्शन करेंगे। यह निर्णय यूनियन की 18 जुलाई को अलबर्ट एक्‍का चौक के समीप बैंक ऑफ इंडिया की रांची मुख्य शाखा में हुई बैठक में हुआ। बैठक की अध्‍यक्षता सुनील लकड़ा ने की।

यूनियन के संयुक्‍त संयोजक एमएल सिंह ने बताया कि बैठक में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण के विरुद्ध आंदोलन को सफल करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में सभी संगठनों के प्रतिनिध मौजूद थे। मांगों को लेकर 19 जुलाई को बैंककर्मियों द्वारा संध्या 5.15 बजे रांची के ओवरब्रिज के समीप स्थित बैंक आफ इंडिया के अंचल कार्यालय के समक्ष केंद्रीयत रैली एव प्रदर्शन करने पर सहमति बनी।

संयुक्‍त संयोजक ने बताया कि 21 जुलाई को संसद के समक्ष बैंककर्मी धरना देंगे। इसमें देश के कोने-कोने से बैंक कर्मी हिस्सा लेंगे। इस आंदोलन को देश के केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है। इसमें झारखंड से भी बड़ी संख्‍या में बैंककर्मी हिस्‍सा लेंगे।

एमएल सिंह ने बैंक कर्मियों से इस कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफल करने का अनुरोध किया है। आम जनता एवं ग्राहकों से भी अपील की है कि इस आंदोलन को समर्थन दें, ताकि केंद्र सरकार द्वारा की जा रही सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों के निजीकरण की साजिश को विफल किया जा सके।