रांची। कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल के क्षेत्रों को 3 आपातकालीन बचाव वाहन मिला है। यह अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है। इससे खदान सुरक्षा को और बेहतर किया जा सकेगा।
रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय में सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद सहित निदेशक खान सुरक्षा (रांची रिजन) आफताब अहमद, निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एसके गोमास्ता, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा एवं सीवीओ एसके सिन्हा ने इसे फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। इस अवसर पर सीसीएल मुख्यालय के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।
इस अवसर पर सीएमडी ने कहा कि सुरक्षा को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। इस 3 नये आपातकालिन वाहनों से आपातस्थिति में सुरक्षा एवं बचाव का कार्य त्वरित रूप से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सीसीएल कोयला उत्पादन के साथ-साथ खान सुरक्षा पर पूरा ध्यान देता है। भविष्य में खदान के सुरक्षा स्तर को और भी बेहतर करने के लिए कृतसंकल्प है।
सीसीएल अपनी खान सुरक्षा को लेकर हमेशा सजग रहता है। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। इसी कड़ी में 3 अत्याधुनिक आपातकालीन बचाव वाहनों को उपलब्ध कराया गया है। यह रेस्क्यू ब्रिगेड, ब्रिथिंग ऑपरेटर (बीजी 4), अग्नीशामक, गैस रक्षक जैसे अत्याधुनिक उपकरण के साथ काम कर सकेगा।