पलामू जिले के 49 स्‍कूलों को बदला गया सामान्‍य से उर्दू में, जान लें इसके नाम

झारखंड मुख्य समाचार शिक्षा
Spread the love

पलामू। झारखंड के पलामू जिले में 49 स्‍कूलों को सामान्‍य से उर्दू में बदला गया था। इसका खुलासा जिला शिक्षा अधीक्षक उपेंद्र नारायण की जारी सूची से हुआ है। उन्‍होंने जिले के सदर, सतबरवा, चैनपुर, रामगढ़, हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्‍मदगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, लेस्‍लीगंज, नावाबाजार, पांडु, पांकी, पाटन, तरहसी और हरिहरगंज को इस मामले में जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

जिला शिक्षा अधीक्षक ने निर्देश दिया है कि सभी विद्यालयों के नाम से उर्दू शब्‍द हटाया जाना सुनिश्चित करें। शुक्रवार को सभी विद्यालयों का संचालन करना सुनिश्चित करें। सभी विद्यालयों में रविवार को छुट्टी घोषित करना सुनिश्चित करें।

स्‍कूलों के प्रभारी प्रधानाध्‍यापक और प्रधानाध्‍यापक और विद्यालय के प्रखंड साधन सेवी और संकुल सेवी को भी यही निर्देश दिए गये हैं।

ये है स्‍कूलों के नाम