पटना। बिहार में सेना भर्ती के लिए अग्निपथ योजना को लेकर छात्रों का भारी विरोध देखने को मिला। इस योजना का कई राजनीतिक दल भी विरोध कर रहे हैं। इसी संबंध में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज अन्य राजनीतिक दलों के साथ राजभवन तक पैदल मार्च निकाला।
इस मार्च में महागठबंधन के विधायक, विधान पार्षद सहित अन्य नेताओं के शामिल होने का दावा किया गया। अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर किए गए इस पैदल मार्च का नेतृत्व तेजस्वी यादव ही कर रहे थे। इस मार्च में राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव सहित अन्य नेता भी शामिल हुए। इस मार्च में कांग्रेस के किसी भी नेता के शामिल होने की खबर नहीं मिली है।