बिहार में शुरू होने वाली है शिक्षक नियुक्ति, सरकार को इसका अंदेशा

देश बिहार
Spread the love

  • विभाग ने संबंधित पदाधिकारियों को किया अलर्ट

बक्‍सर (बिहार)। बिहार में अगले महीने से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी है। इससे पहले स्‍थायी निवास प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर नया आदेश जारी किया गया है। इसका पालन करने को कहा गया है। इस बाबत बक्‍सर सदर के अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, राजस्‍व अधिकारी को पत्र लिखा है।

अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने पत्र में लिखा है कि शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में बिहार निवासी होना अनिवार्य कर दिया गया है। अगस्त के प्रथम सप्ताह में सातवां चरण शिक्षक भर्ती प्रस्तावित है। अन्य राज्यों के शिक्षण अभ्यर्थी बिहार राज्य के फर्जी निवास प्रमाण पत्र बनाने की संभावना है।

मिश्रा ने लिखा है कि उक्त के आलोक में निर्देश दिया जाता है कि अन्य राज्यों के व्यक्ति एवं महिलाओं का बिहार राज्य का स्थायी निवास प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करेंगे। किसी भी व्यक्ति एवं महिलाओं का समुक्ति जांच के बाद निर्धारित समयावधि के अंदर ही निवास प्रमाण पत्र निर्मत करने की कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।