उद्धव सरकार को झटका, SC में दी अर्जी में शिंदे गुट ने किया समर्थन वापसी का जिक्र

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सियासत लगातार गरमा रही है. एकनाथ शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में दर्ज याचिका में समर्थन वापसी का जिक्र किया है. महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संग्राम के बीच सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले बीजेपी के कुछ विधायक आशीष शेलार समेत देवेंद्र फडणवीस के घर पहुंचे.

शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा एक बार फिर एकनाथ शिंदे गुट पर वार किया है. उन्होंने कहा, पार्टी से भागने वालों का जमीर मर चुका है. राउत ने ये भी कहा कि, अगर आपके पास 50 एमएलए की ताकत है तो आप गुवाहटी में क्यों बैठे हो? अपनी ताकत दिखाओ।