उत्तर प्रदेश। आज जुमे की नमाज को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। प्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार के मुताबिक, इस बार ऐसी व्यवस्था की गई है कि कोई भी समस्या ना हो। जुमे की नमाज को देखते हुए बरेली में होने वाले प्रदर्शन की तारीख भी आगे बढ़ा दी गई है ताकि शांति बनी रहे।
पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालीं नूपुर शर्मा के खिलाफ बीते शुक्रवार नमाज के बाद अलग-अलग शहरों में मुस्लिम समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया था, जो कई जगह हिंसक हो गया।
