ADG अनुराग गुप्‍ता के आरोप मुक्‍त होते सरयू राय ने उठाया ये मामला

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड सरकार ने ADG अनुराग गुप्‍ता को आरोप मुक्‍त कर दिया है। इसका आदेश गृह विभाग ने 7 जून को जारी कर दिया है। गुप्‍ता के आरोप मुक्‍त होते ही विधायक सह पूर्व मंत्री सरयू राय ने उनके खिलाफ एक मामला उठा दिया। विधानसभा में मिले आश्‍वासन पर अमल करने का भरोसा जताया।

पूर्व मंत्री ने इस संबंध में अपनी बात सोशल मीडिया के माध्‍यम से की है। उन्‍होंने अपने ट्व‍िट में लिखा है, ‘श्री अनुराग गुप्ता स्पेशल ब्रांच+ #CID के #ADG थे तब अवैध फ़ोन टेपिंग का ऑफिस #CM आवास के पास खुला था. @dasraghubar के आदेश पर भवन निर्माण विभाग ने दो भवन आवंटित किया था. जाँच में साबित हो गया कि कई डीएसपी, इंस्पेक्टर सिपाही, वाहन यहाँ दिए गए थे, एक निजी व्यक्ति कार्यालय चलाता था.’

आगे पूर्व मंत्री ने लिखा है, ‘जैसे @dasraghubar ने पूजा सिंहल को आरोप मुक्त किया था, वैसे ही @HemantSorenJMM #सरकार ने अनुराग गुप्ता को आरोप मुक्त कर दिया, डीजी बनेंगे! #चुनाव #आयोग से @yourBabulal की शिकायत और अवैध फ़ोन टेपिंग के मेरे सवाल पर #विधानसभा मे शीघ्र कारवाई करने का सरकारी आश्वासन पर अमल करना होगा.’