मुंबई। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट काफी समय से फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें रणबीर एक सुपरहीरो के रूप में नजर आए हैं। वह स्पेशल पावर्स से लैस दिखे हैं। इस फिल्म के जरिए पहली बार रणबीर-आलिया की जोड़ी नजर आएगी। इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है, जबकि फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा करण जौहर ने संभाला है। मेकर्स ने ‘ब्रह्मास्त्र’ के आधिकारिक ट्विट हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है।
*देखें ट्रेलर*
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के ट्विटर पोस्ट में लिखा गया, ‘और यहां है ‘ब्रह्मास्त्र’ का ट्रेलर। प्राचीन भारतीय अस्त्रों की दुनिया से पहले कभी नहीं देखी गई दुनिया में प्रवेश करने के लिए तैयार हो जाइए। देखें ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ 9 सितंबर को सिनेमाघरों में!’ अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी फिल्म का हिस्सा हैं। ट्रेलर देखने से पता चलता है कि फिल्म साइंस फिक्शन और पौराणिक कथाओं का मिला-जुला रूप है।