आज फिर ईडी के सामने पेश होंगे राहुल गांधी, कल हुई थी 10 घंटे पूछताछ

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को आज फिर पेश होने का आदेश दिया है। ईडी राहुल गांधी से इस मामले में आज फिर पूछताछ करेगी।

बता दें कि सोमवार को भी राहुल ईडी के सामने पेश हुए थे। राहुल गांधी से 10 घंटे की लंबी पूछताछ हुई थी। हालांकि अभी भी ईडी को उनसे कई सवाल पूछने हैं जिसके लिए आज उन्हें फिर बुलाया गया है। इस बीच कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर विपक्ष की आवाज दबाने के लिए जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को जगह जगह धरना प्रदर्शन भी किया था। आज भी राहुल गांधी से पूछताछ के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करेंगे।