jharkhand

झारखंड प्रशासनिक सेवा के 129 अधिकारी को एसडीओ रैंक में प्रोन्‍नति, देखें सूची

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड प्रशासनिक सेवा के 129 अधिकारियों को एसडीओ एवं समकक्ष रैंक में उत्‍क्रमित करते हुए प्रोन्‍नति दी गई है। इसका आर्थिक लाभ उन्‍हें 24 दिसंबर, 2020 से मिलेगा। इसका आदेश कार्मिक विभाग ने 8 जून को जारी किया। इसमें रिटायर हुए आशफ अली और दिवंगत राहुल वर्मा का नाम भी शामिल है।

कार्मिक विभाग ने जारी अधिसूचना में कहा है कि झारखंड प्रशासनिक सेवा के दूसरे बैच के पदाधिकारियों की प्रोन्‍नति के संबंध में दायर याचिका बुद्धदेव उरांव एवं अन्‍य बनाम झारखंड राज्‍य एवं अन्‍य याचिकाओं के क्रम में सीबीआई में दर्ज वाद के फलाफल से प्रभावित होगी।

अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि यह प्रोन्‍नति डॉ प्रवीण शंकर, समीर कच्‍छप, अमरेंद्र सिंह बनाम झारखंड राज्‍य एवं अन्‍य में झारखंड उच्‍च न्‍यायालय द्वारा पारित आदेश से प्रभावित होगा।

ये है प्रोन्‍नति सूची