रिनपास में मरीजों ने लगाए पौधे, वार्ड के अफसरों ने बचाने का लिया संकल्‍प

झारखंड
Spread the love

रांची। विश्‍व पर्यावरण दिवस पर सोमवार को रिनपास में स्वास्थ्य मंत्री बन्‍ना गुप्‍ता समेत कई बड़े अधिकारियों ने सामूहिक रूप से पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया था। इसे आगे बढ़ाते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए 8 जून को रिनपास पुनर्वास केंद्र के कृषि और बागवानी विभाग में पुरुष और महिला मरीजों, प्राध्यापक, छात्रों द्वारा फलदार वृक्षों का पौधे लगाये गये।

मरीजों द्वारा लगाए गए पौधों को संबंधित वार्ड के अधिकारियों द्वारा बचाने का संपर्क लिया गया। पौधरोपण के बाद एक सामूहिक भोज का आयोजन किया गया था। इसमें मरीज, अध्यापक, कर्मचारी और छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में अनिल, प्रधान, विनय, रंजन दास, निलेश एवं दिवाकर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस अवसर पर रिनपास की निदेशक डॉ जयति सिमलाई, डॉ मनीषा किरण, विभागाध्यक्ष, डिपार्टमेंट ऑफ साइकेट्रिक सोशल वर्क डॉ अमूल रंजन, वरिष्ठ प्राध्यापक (नैदानिक मनोविभाग) डॉ भुवन ज्योति, सीनियर डेंटल सर्जन डॉ विनोद, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ, डॉ प्रशांत और संसथान के साइकेट्रिक सोशल वर्कर डॉ रेखा, डॉ पंकज , डॉ गीता मेहता, डॉ सुजीत, अरविन्द, और राज किशोर मुंडा उपस्थित थे।