कपूर खानदान में आने वाला है नया मेहमान, आलिया और रणबीर ने दी ये गुड न्यूज

देश मनोरंजन मुंबई
Spread the love

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया और एक्टर रणबीर अपने फैंस को बहुत बड़ी खुशखबरी देने जा रहे हैं। जिसको सुनकर नीतू और बाकी फैमिली मेंबर तो खुशियां मना ही रहे हैं।

दरअसल, आलिया ने अपने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंट होने की न्यूज शेयर की है। अल्ट्रासाउंड अपॉइंटमेंट के समय की पिक्चर शेयर कर आलिया ने कैप्शन में लिखा है ‘हमारा बच्चा… जल्द आ रहा है’ एक्ट्रेस ने एक तस्वीर और शेयर की, जिसमें एक शेर का परिवार है, शेरनी, शेर को प्यार से सहला रही है और शावक दोनो को बैठा देख रहा है।

रणबीर ने प्रमोशन के समय दिया था हिंट

जहां कई लोगों को ये खबर हैरान कर रही है, वहीं अब ऐसा लगता है कि रणबीर ने अपने हालिया ‘शमशेरा’ के प्रमोशन के दौरान बच्चे की ओर इशारा किया था। उनसे पूछा गया कि शादी के बाद वह और कितना काम करेंगे, तब उन्होंने कहा कि ‘अभी मुझे बहुत काम करना है, परिवार बनाना है, उनके लिए काम करना है। पहले मैं खुद के लिए काम कर रहा था।’

दो महीने में मिली गुड न्यूज

आलिया की प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दो महीने बाद आई है, जब कपल ने अपने बांद्रा स्थित घर में से शादी के बंधन में बंध गए। रणबीर और आलिया का14 अप्रैल 2022 को अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच प्राइवेट तरीके से शादी समारोह हुआ था।