जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्‍कूल में बने वॉशिंग एरिया का किया उद्घाटन

झारखंड
Spread the love

रांची। जूनियर चेंबर इंटरनेशनल से संबद्ध जेसीआई रांची न्यू ने बरियातू रोड स्थित जीएमएस गवर्नमेंट स्कूल में वॉशिंग एरिया का निर्माण कराया है। स्‍कूल में एक वॉटर प्यूरीफायर भी लगाया। पौधरोपण किया गया। इसका उद्घाटन 26 जून, 2022 को जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु सराफ ने किया।

पौधारोपण कार्यक्रम के बाद में वहां पर उपस्थित स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ में क्षेत्रीय अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा सिंह एवं क्षेत्रीय टूर को-ऑर्डिनेटर अविनाश जयसवाल भी उपस्थित थे।

स्‍कूल के बच्चों के बीच में चादर, ड्राइंग बुक, पेंसिल, रबर एवं कटर के साथ में जरूर के सामानों का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीआई रांची नियो के अध्यक्ष साकेत सर्राफ द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजक अनिल धानुका ने अतिथियों का स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रकाश अग्रवाल, रमन बागड़िया, निखिल अग्रवाल, शंकर मुरारका, सर्वेश जैन, करण चितलांगिया, पूर्व अध्यक्ष संदीप जालान, तिरु आशीष जलान, कुशल सर्राफ, अभिषेक सिन्हा, संकेत लाठ, निलेश छावनीका, सचिन सिंघानिया, विकास गोयल, रिंकू अग्रवाल, अंकित राजगढ़िया, विवेक जैन, संदीप कनोई, गोपेश गोयनका, सर्वेश जैन भी मौजूद थे।