जमानत पर चल रहे मंत्री शाहनवाज हुसैन और पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी अदालत में हुए हाजिर, जानें पूरा माजरा

देश बिहार
Spread the love

भागलपुर। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन व पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी सोमवार को भागलपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंचे। दोनों नेता आचार संहिता उल्लंघन मामले में अपनी हाजिरी देने के लिए अदालत पहुंचे। दोनों नेता पहले से जमानत पर हैं।

एमपी-एमएलए कोर्ट में जहां आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के एक मुकदमे में बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन की तरफ से प्रत्येक तिथि पर उपस्थिति की हाजिरी पड़ रही है। मुकदमे के रिकार्ड में मंत्री शहनवाज हुसैन की लगातार हाजिरी पड़ रही है। कुछ दिनों पहले पटना से 21 मुकदमों को भागलपुर शिफ्ट किया गया था। उसके बाद एमपी-एमएलए कोर्ट में इन मुकदमों की सुनवाई शुरू की गई थी।

इन्हीं मुकदमों में एक मुकदमा बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन से जुड़ा हुआ है। वहीं पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के खिलाफ कुर्की जब्ती तक का आदेश जारी कर दिया गया था। हालांकि उन्होंने कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया था और उसी समय जमानत ले ली थी। शकुनी चौधरी भी प्रत्येक तिथि पर हाजिरी दे रहे हैं।