खदान लीज प्रकरण : मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन को चुनाव आयोग ने दिया अंतिम डेट

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। खदान लीज मामले में सफाई देने के लि चुनाव आयोग ने झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन को अंतिम डेट दिया है। उनके वकील की ओर से नया टाइम मांगा गया था। इसके बाद अंतिम तारीख दि‍या गया। यह जानकारी गोड्डा के भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने ट्व‍िट कर दी है।

जानकारी हो कि पहली बार नोटिस का जवाब देने के लिए हेमंत सोरेन ने मां की बीमारी को लेकर वक्‍त मांगा था। उस समय जवाब देने के लिए 10 दिन का समय दिया गया था। उने जवाब देने के बाद चुनाव आयोग ने उन्‍हें 31 मई को व्‍यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर पक्ष रखने को कहा था। इसके बाद वक्‍त बढ़ाकर 14 जून कर दिया गया। एक बार फिर चुनाव आयोग ने डेट बढ़ा दिया है।

डॉ दूबे ने ट्व‍िट में लिखा है, ‘झारखंड के मुख्यमंत्री के वकील को कोरोना हो गया, देश में उस वकील से ज़्यादा कोई काबिल वकील नहीं है, इसलिए चुनाव आयोग से अपनी सदस्यता बचाने के लिए समय की गुहार की। चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री के लटके झटकों से परेशान होकर आख़िर दिन 28 जून का समय मुक़र्रर किया। समय सीमा समाप्त?’