मेहुल चौकसी की बढ़ी मुश्किलें, ED ने इस बार पत्नी को भी लपेटा, आरोपपत्र दाखिल

देश
Spread the love

नई दिल्ली। ED ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी, उसकी पत्नी प्रीति और अन्य के खिलाफ नया आरोप पत्र दाखिल किया है। यह कार्रवाई 13,000 करोड़ रुपये से अधिक के पंजाब नेशनल बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में धनशोधन निरोधक कानून के तहत की गई है। चौकसी की पत्नी प्रीति प्रद्योतकुमार कोठारी के खिलाफ ईडी की ओर से की गई यह पहली शिकायत है।

ईडी ने कोठारी पर अपराध से अर्जित आय को छिपाने में अपने पति की मदद करने का आरोप लगाया है। इससे पहले ईडी 2018 और 2020 में दो आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी चौकसी की पत्नी के एंटीगुआ से प्रत्यर्पण का अनुरोध करेगी, जहां दंपति अभी रह रहा है।