झारखंड में प्रखंड स्तर पर केसीसी के लिए 23 जून से लगेगा मेगा कैंप

कृषि झारखंड
Spread the love

  • राज्य के सभी बिरसा किसानों को केसीसी का लाभ दिलाने का प्रयास : सचिव

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के प्रयासों से राज्य के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। बीते 2 महीने में किसान क्रेडिट कार्ड के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। आगामी 23 जून से प्रखंड स्तर पर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी कृषि विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीख पी ने नेपाल हाउस स्थित द्वितीय तल के सभागार में प्रेस को 21 जून को दी।

सिद्दीख पी ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से पीएम किसान योजना से सूचीबद्ध किसानों में से अब तक 15 लाख किसानों को केसीसी से आच्छादित किया जा चुका है। बचे हुए सभी बिरसा  किसानों को भी केसीसी उपलब्ध कराया जाना है। इसी कड़ी में 8 जून से प्रथम केसीसी कैंप आयोजित की गई थी। सभी प्रखंडों में 23 जून को मेगा कैंप किया जाना है। विशेष अभियान के माध्यम से 9 लाख आवेदन बैंको में जमा की गई है, जो प्रक्रियाधीन है। अब तक चार लाख आवेदनों की स्वीकृत दी गई हैं। उन्होंने बताया कि केसीसी का शिविर प्रखंड स्तर पर लगेगा। उसमें सभी बैंकों के पदाधिकारी सहित कृषि विभाग के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

कृषि सचिव ने बताया कि 23 जून को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लातेहार में प्रमंडलीय मेगा शिविर की शुरुआत करेंगे। इसमें पलामू, गढ़वा और लातेहार के लाभुकों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की है, खासकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया कि किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए कृषि विभाग की योजनाओं को अपने क्षेत्र में लागू करने में सहयोग करे। उन योजनाओं पर प्रमुखता से ध्यान दें तो हम कृषि के क्षेत्र में महती भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि समय पर भुगतान करने वाले किसानों को ब्याज में 6% की छूट केंद्र और राज्य सरकार की ओर से दी जा रही है, जिसका लाभ किसान ले सकते हैं।

एसएलबीसी के डीजीएम सुबोध कुमार ने बताया कि मेगा कैंप में बड़ी संख्या में केसीसी कार्ड भी दिए गए हैं। जो भी वंचित किसान हैं, उन्हें भी केसीसी कार्ड का लाभ दिया जाएगा।