रांची। रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एनएसएस) और स्कूल ऑफ योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इस क्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालय एवं स्नातकोत्तर विभागों में 17 एवं 18 जून में योग विषय को लेकर निबंध, भाषण एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कराई गई।
इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वालों के लिए 19 जून को विश्वविद्यालय स्तरीय निबंध, भाषण एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 12 महाविद्यालयों के 108 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता की।
30 मिनट योग करें
इस अवसर पर आरयू के डीएसडब्ल्यू ने कहा कि देश की आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष पर कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस भी शामिल है। प्रत्येक दिन 30 मिनट योग करने से हमारा पूरा दिनचर्या संतुलित रहता है। हमेशा ताजगी बनी रहती है।
प्रतियोगिता के विषय
भाषण प्रतियोगिता का विषय ‘संतुलित जीवन के लिए योग’ था। निबंध लेखन का विषय ‘मानव संरक्षण में योग की भूमिका’ था। प्रतिभागियों ने काफी सार्थक एवं सटीक प्रदर्शन किया।
21 जून को सम्मानित
आज की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता करने वालों को 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कुलपति डॉ कामिनी कुमार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में ये मौजूद
कार्यक्रम में स्कूल ऑफ योग विभाग के समन्वयक डॉ गुरु चरण साहू, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राधेश्याम डे, हेमंत कुमार, आनंद कुमार, डॉ सुरभि श्रीवास्तव, डॉ पंपा सेन विश्वास, विकास पांडेय, मनोज सोनी आदि उपस्थित थे।
इनकी सही भूमिका
सम्पूर्ण कार्यक्रम के आयोजन में एनएसएस के स्वयंसेवक दिवाकर आनंद, प्रिंस तिवारी, नेहा कुमारी, अमन कुमार, अविनाश, अनिल, बॉबी आदि की भूमिका रही।