रांची। विश्व योग दिवस 21 जून पर माहेश्वरी महिला समिति के तत्वावधान में सेवा सदन पथ स्थित माहेश्वरी भवन में योग प्रशिक्षण किया जाएगा। इस कार्यक्रम का संचालन समिति सदस्य वंदना मारू एवं योग शिक्षक आनंद रंजन के मार्गदर्शन में होगा।
अध्यक्ष विजयश्री साबू एवं सचिव अनीता साबू ने सभी शहरवासियों से कहा कि अपने आपको स्वास्थ्य और तंदुरुस्त रखने के लिए योग जरूर करें। मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी के अनुसार यह कार्यक्रम सुबह 7 बजे से 8 बजे तक होगा। इसमें बच्चे, बड़े सभी आकर योगा शिक्षा का लाभ उठा सकते हैं।