- शुक्रवार को होगा अखंड मां भवानी जागरण
धनबाद। शहर के बीचो-बीच रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित हिल कॉलोनी में नवनिर्मित काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हवन पूर्णाहुति के साथ हुई। श्री श्री सार्वजनिक काली मंदिर पूजा समिति के तत्वावधान में 6 जून से मंगल कलश यात्रा से यह शुरू हुई थी। कार्यक्रम पांच दिनों तक चला।
पिछले दिनों इस कार्यक्रम के तहत जाल आदिवासी, अन्नदीवास और अखंड हरिकीर्तन जैसे हुए। साथ ही, प्रतिदिन प्रसाद और भीषण गर्मी को देखते हुए शरबत वितरण किये कये। गुरुवार को भंडारा का कार्यक्रम संध्या आरती तक चला। शुक्रवार को शाम 8 बजे अखंड मां भवानी जागरण का आयोजन भी किया गया है।
जागरण समाप्त होने के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम समापन होगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिल कॉलोनी श्रद्धालुओं के अलावे हीरापुर, अजंता पाड़ा और भिस्ती पाड़ा के श्रद्धालओ ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष धुरेन्द्र यादव, सचिव प्रमोद कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष जोगिंदर कुमार सिंह के अलावे सुभाष विश्वकर्मा, अजय, अनिल, अजय सिंह, दिलीप सिंह, राजेश यादव, नीलकमल खवास, संजय सिंह, एके दा, दीपक, कुमार अंकेश, राजा, रमेश सिंह, अनूप हाजरा, मनमोहन सिंह और दारा सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।
कमेटी के अध्यक्ष धुरेन्द्र यादव और सचिव प्रमोद कुमार मंडल ने सभी श्रद्धालुओं को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए आभार जताया।