दुमका। जॉयस लुप्सी बेसरा फिर दुमका जिला परिषद की अध्यक्ष बनी। इस पद के लिए 14 जून को हुए चुनाव में उन्हें सबसे अधिक वोट मिले। तीन प्रत्याशियों ने अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश की थी।
जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए तीन सदस्यों ने नामांकन दाखिल किया था। इसमें पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष जॉयेस लुप्सी बेसरा, शिकारीपाड़ा से जिला परिषद सदस्य अविनाश सोरेन और मसलिया की जिला परिषद सदस्य मीनू मरांडी शामिल थे।
तीन सदस्यों के खड़े हो जाने पर वोटिंग हुई। इसमें जॉयेस बेसरा को सबसे अधिक 14 वोट मिले। भाजपा समर्थित अविनाश सिंह को 10 और मीनू मरांडी को मात्र एक वोट मिले। इसके बाद जॉयेस को निर्वाचित घोषित किया गया।