43 हजार करोड़ में बिके आईपीएल के मीडिया राइट्स, एक मैच की कीमत 100 करोड़ पार

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। आईपीएल मीडिया राइट्स के तहत भारत में आयोजित होने वाले आईपीएल मैच के टीवी और डिजिटल राइट्स बिक गई है. बता दें कि यह मीडिया राइट्स आने वाले 5 सालों के लिए हैं.

टीवी राइट्स को 57.5 करोड़ में, तो वहीं डिजिडल राइट्स को 48 करोड़ में बेचा गया है. दरअसल टीवी राइट्स का बेस प्राइस 49 करोड़ था तो वहीं डिजिटल राइट्स का ब्रेस प्राइस 33 करोड़ रूपये रखा गया था.

पैकेज A और पैकेज B को मिलाकर ये राइट्स कुल 43000 करोड़ से भी ज्यादा में बिके हैं. टीवी और डिजिटल दोनों के राइट्स 105.5 करोड़ रुपये प्रति मैच के हिसाब से तय हुए हैं. इसका भी ऑफिशियली ऐलान होना बाकी है. स्टार इंडिया ने सितंबर 2017 में 16,347.50 करोड़ रुपये की बोली के साथ 2017-2022 आईपीएल मीडिया राइट के अधिकारों को सुरक्षित किया था.