समर कैंप में कन्या पाठशाला में बच्चियों ने स्वरचित नाटक की दी प्रस्तुति

झारखंड
Spread the love

रांची। रांची के गांधी चौक स्थित शिवनारायण कन्या पाठशाला में झारखंड प्रादेशिक अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय समर कैंप का समापन शनिवार को हुआ। इस अवसर पर मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार नारसरिया ने कहा कि जो कुछ भी यहां सीखा है, उसका बार-बार अभ्यास करें। तभी वह जीवन के लिए उपयोगी होगा।

दस-दस  के बैच में लड़कियों के साथ अकेले दीपक कुमार ने शतरंज खेला। लड़कियों ने नई नई चालें सीखने के साथ दीपक से हार जाने का भी खूब आनंद लिया। सुबोध कुमार ने बताया कि चित्रों में किस तरह से अलग-अलग तरह से पेड़, फूल, झोपड़ी, पहाड़ और नदी की आकृति बनाई जा सकती है।

नीतू विजयवर्गीय की डांस क्लास में सभी लड़कियों ने खूब धमाल मचाया। पब्लिक स्पीकिंग का कौशल एवं अभिनय कला विकसित करने के लिए प्रभाकर अग्रवाल ने उन्हें दो टॉपिक पर अलग-अलग ग्रुप बनाकर छोटी नाटिका प्रस्तुत करने के लिए कहा। टॉपिक ‘नेत्रदान –महादान’ और ‘मां, तुम्हारे कितने हाथ’ था। लड़कियों के लिए स्वयं नाटक के डायलॉग लिखने एवं अभिनय करने का पहला अनुभव था।

जीवी प्रसाद ने पर्यावरण दिवस की प्रतीक्षा में ‘पानी बचाओ’ थीम पर दो स्वरचित गीत बच्चों को सिखाए। कैंप की संयोजिका रुपा अग्रवाल का बबीता नारसरिया, रागिनी, नेहा, कशिश, खुशी, मोनिका, रिद्धि, अनु, रिंकी व पूजा ने साथ दिया।