चार शिक्षकों को पानी की जगह पिला दिया ‘तेजाब’, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

अयोध्या। अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में 4 शिक्षकों को चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ने पानी मांगने पर तेजाब पीला दिया, जिससे एक प्रोफेसर की हालत गंभीर है और उनको इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है। जबकि 3 प्रोफेसर के मुहं में छाले और पेट मे जलन की शिकायत है। घटना 15 जून की है।

महाविद्यालय में चल रही परीक्षा के दौरान शिक्षकों ने महाविद्यालय में नियुक्त चपरासी चंद्रप्रकाश से पानी मांगा था और पानी पीने के बाद शिक्षकों को मुंह में जलन होने लगी। जिसके बाद शिक्षकों ने तुरंत पानी उगल दिया। शिक्षकों के मुताबिक चपरासी द्वारा लाये गए पानी से धुआं उठ रहा था. उन्होंने इसकी शिकायत महाविद्यालय प्रशासन से की.

महाविद्यालय प्रशासन ने जांच कमेटी बैठा कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस भी तफ्तीश के लिए महाविद्यालय पहुंच चुकी है। संदिग्ध परिस्थितियों में पानी में मिले केमिकल को लेकर संबंधित चपरासी से पूछताछ की जा रही है। साथ ही महाविद्यालय प्रशासन भी इस पूरी घटना पर टीम गठित कर जांच की बात कह रहा है।