बिहार में फंदे से लटकते मिले एक ही परिवार के पांच सदस्‍य, ये वजह आई सामने

देश बिहार मुख्य समाचार
Spread the love

समस्‍तीपुर। बिहार के समस्‍तीपुर से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां के एक ही परिवार के पांच सदस्यों का शव फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी मिलते पुलिस पहुंची। शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दी। प्रथम दृष्‍टया का मामला आत्‍महत्‍या का प्रतीत होता है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना विद्यापतिनगर थाना के मऊ गांव की है। इसकी जानकारी 5 जून की सुबह ग्रामीणों को हुई। इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। तरह-तरह की चर्चा होने लगी। पुलिस को सूचना दी गई।

मृतकों में वार्ड 11 निवासी रविकांत झा के पुत्र मनोज झा (45), मनोज झा की मां सीता देवी (65), मनोज झा के पुत्र सत्यम कुमार (10), शिवम कुमार (07) और मनोज की पत्नी सुंदरमणि देवी (38) शामिल हैं। अब परिवार में केवल दो शादीशुदा बेटियां ही बची हैं।

स्‍थानीय लोगों ने बताया कि मृतक मनोज झा ऑटो चलाकर और खैनी बेचकर अपने परिवार का गुजर बसर करते थे। उनके ऊपर कर्जा काफी हो गया था। इसकी वजह से वह अधिक परेशान भी रहता था। आर्थिक तंगी और कर्ज को कारण सामूहिक आत्‍महत्‍या माना जा रहा है।

सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कई बिंदुओं को लेकर जांच कर रही है घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर पूरी तरह घेराबंदी कर दी है। एफएसल टीम को यहां बुलाया गया है।

दलसिंहसराय के डीएसपी दिनेश पांडेय ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। अभी तक कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आ पाया है। एफएसल टीम को बुलाया गया है।