महाराष्ट्र। एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक विधायकों ने अपने गुट के लिए ‘शिवसेना बालासाहेब’ नाम रखने का फैसला लिया है। हालांकि शिंदे गुट के नाम रखने के बाद शिवसेना को आपत्ति होने के आसार हैं।
बागी विधायक दीपक केसरकर ने कहा कि हम बालासाहेब की विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध हैं। हमने एक स्वतंत्र ग्रुप बनाया है। हम किसी के साथ विलय नहीं करेंगे।
उधर, कल घंटों चली शिवसेना की मीटिंग के बाद पार्टी नेता संजय राउत ने कहा कि बाल ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों को अलग नहीं किया जा सकता। अगर किसी (बागियों) को वोट मांगना है तो अपने पिता के नाम पर मांगें।