मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जिले के एयरफोर्स की ऑफिसर मेस में ट्रेनी फ्लाइंग ऑफिसर का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। ऑफिसर की पहचान जयदेव पी सिंह के तौर पर की गई है। कमरे के अंदर पंखे पर जयदेव की लाश लटकी हुई मिली।
घटना की सूचना मेस के कर्मचारियों ने एयरफोर्स अफसरों को दी, इसके बाद एयरपोर्ट अफसर ने पुलिस को भी बुलाया। पुलिस ने फोरेंसिक जांच के बाद ऑफिसर जयदेव के शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के कमरे से एक डायरी बरामद की है। जिसमे जयदेव ने अपने परिवार वालों के लिए लिखा है कि ‘हैप्पी बर्थडे डैड…सॉरी। पुलिस ने हालांकि यह भी जानकारी दी है कि किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।