“मुंबई लौटकर आइए और मुझसे बात कीजिए…”, बागी विधायकों से बोले उद्धव ठाकरे

देश मुंबई
Spread the love

महाराष्ट्र। शिवसेना में बागी एकनाथ शिंदे गुट और ठाकरे कैंप में अदालती लड़ाई के बीच एक बार फिर नरमी का रुख दिखाई पड़ा है. गुवाहाटी में मौजूद बागी विधायकों से उद्धव ठाकरे ने कहा है, “मुंबई लौटकर आइए, और मुझसे बात कीजिए…”.

इससे पहले दोनों पक्षों के बीच शुरुआती दौर की वार्ता के बाद ही गतिरोध आ गया था. शिवसेना के बागी विधायक की संख्या करीब 40 है और उनके साथ करीब 10 निर्दलीय विधायक भी हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा, अभी बहुत देर नहीं हुई है.

मैं आपसे अपील करता हूं कि आप वापस आएं और मेरे साथ बैठें तथा शिवसैनिकों और जनता के बीच बने भ्रम (जो आपके कार्यों से पैदा हुआ) को दूर करे. शिवसेना विधायक वैभव नायक ने कहा, उद्धव जी जो बोल रहे हैं, वो सच बोल रहे हैं. कई विधायक और विधायकों के परिवार उद्धव जी के साथ हैं.