राम मंदिर के लिए दान में मिले 22 करोड़ के चेक बाउंस, जानें पूरी डिटेल्स

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दान में मिले 22 करोड़ के चेक बाउंस हो गए हैं। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से चलाए गए ‘निधि समर्पण अभियान’ में अब तक कुल 5457.94 करोड़ की धनराशि एकत्र हो चुकी है।

अखिल भारतीय स्तर से निधि समर्पण अभियान की मॉनिटरिंग कर रही टीम के मुताबिक, दान करने वालों में लगभग 22 करोड़ के कई चेक ऐसे हैं जो बाउंस हो गए हैं। जांच कर चेक बाउंस होने के कारणों का पता लगाया जाएगा। तकनीकी कारणों से बाउंस होने वाले चेक को बैंक के साथ बैठक करके दोबारा रिप्रेजेंट किया जाएगा।

इस रिपोर्ट के मुताबिक कूपनों व रसीद के जरिए 2253.97 करोड़ की निधि एकत्र हुई। इसी तरह से डिजिटल माध्यमों से 2753.97 करोड़ और एसबीआई-पीएनबी व बीओबी के बचत खातों में करीब 450 करोड़ की धनराशि आई है।