मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक शादीशुदा महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। महिला को बेहतर नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया।
खबर के मुताबिक, पीड़ित महिला दिल्ली की रहने वाली है। इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती ग्वालियर के रहने वाले युवक से हुई। बेहतर नौकरी देने की बात करते हुए युवक ने महिला को ग्वालियर बुला लिया। जिसके बाद गेस्ट हाउस के कमरे में उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी उसके साथ मारपीट की और घटनास्थल से फरार हो गए।
पीड़िता ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और गिरफ्तारी के लिए उनकी तलाश शुरू कर दी है।