महाराष्ट्र। अभी की ब्रेकिंग खबर यह है कि महाराष्ट्र में तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच सीएम के आधिकारिक आवास से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ निकल पड़े हैं। उनका सामान भी निकाला जा रहा है।
खबर के मुताबिक उनका सामान मातोश्री में भेजा जा रहा है। खबर के मुताबिक महाराष्ट्र के मंत्री और सीएम उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे, भाई तेजस ठाकरे और मां रश्मि ठाकरे भी वर्षा से निकल गए हैं।
उनका सामान अब उनके निजी आवास मातोश्री में ले जाया जा रहा है। एक गाड़ी में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे सरकारी आवास वर्षा से निकल रहे हैं।
इसके बाद आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे अपनी मां रश्मि ठाकरे के साथ दूसरी गाड़ी में निकल रहे हैं।