बिहार रेलवे का बड़ा एलान : सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन, जानें वजह

देश बिहार
Spread the love

पटना। बिहार में रेलवे ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी। ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में बिहार में सबसे ज्यादा हिंसा हुई है। यहां गुस्साई भीड़ ने दर्जनों ट्रेनों में आग लगा दी और कई शहरों और कस्बों में सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, रेलवे संपत्तियों की तोड़फोड़ से अकेले बिहार में ₹200 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। पूर्व मध्य रेल ने हिंसक प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किए हैं।

रेलवे ने बताया कि प्रदर्शन के कारण यात्री सुरक्षा के मद्देनजर दूसरे क्षेत्रीय रेलों से खुलकर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है।