कोलकाता। पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने वालीं पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ बंगाल विधानसभा में निंदा प्रस्ताव पेश किया गया है। यह प्रस्ताव ममता बनर्जी सरकार लाई थी, इसके विरोध में शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
नूपुर शर्मा के खिलाफ पारित प्रस्ताव में ममता सरकार ने भाजपा को उकसावे और नफरत की राजनीति करने वाली पार्टी बताया है। कोलकाता पुलिस ने पैगंबर पर टिप्पणी के मामले में नूपुर शर्मा को पूछताछ के लिए आज बुलाया था, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत पेशी के लिए 4 सप्ताह का वक्त मांगा है।