काली सूची में डाली जाएगी बेड़ो-लोहरदगा पथ पुल बनाने वाली कंपनी

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। बेड़ो-लोहरदगा पथ पुल बनाने वाली कंपनी को काली सूची में डाला जा सकता है। काफी समय बीत जाने के बाद भी कंपनी ने काम पूरा नहीं किया है। कंपनी को बचा हुआ काम पूरा करने के लिए पथ निर्माण विभाग ने नोटिस जारी किया है।

पलामू जिले के राजनगर, सूदना के मेसर्स कश्यप कंस्ट्रक्शन को बेड़ो-लोहरदगा पथ के दक्षिण कोयल नदी पर पहुंच पथ सहित उच्चस्तरीय पुल निर्माण कार्य का ठेका दिया गया था। लोहरदगा के पथ प्रमंडल के पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने जारी नोटिस में लिखा है कि काम 17 अप्रैल, 2018 तक पूरा करना था। समय बढ़ाने के बाद काम 17 मई, 2019 तक पूरा करने का निर्देश दिया गया।

कार्यपालक अभियंता ने लिखा है कि काम पूरा करने की वास्तविक तिथि से लगभग 4 वर्ष 2 माह का समय बीत जाने के बाद भी काम की भौतिक प्रगति मात्र 93 फीसदी ही स्थिर है। काम पूर्ण करने के लिए अनेकों स्मार निर्गत किये गए, परंतु कंपनी द्वारा कार्य पूर्ण करने में कोई रूचि नहीं ली जा रही है। इसके कारण आम जनों में काफी रोष है। विभाग को शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी द्वारा कार्य की गति एकदम धीमी है। यदा-कदा कंपनी द्वारा कार्य पूर्ण करने का मात्र आश्वासन ही दिया गया है।

कार्यपालक अभियंता ने लिखा है कि नोटरी पब्लिक के माध्यम से जारी शपथ-पत्र के साथ पुनरीक्षित कार्य-योजना कैस फ्लो सहित प्रमंडलीय कार्यालय में समर्पित करते हुए बचे काम को शीघ्र पूरा कर लें। ऐसा नहीं होने पर बाध्य होकर एसबीडी एकरारनामा विखंडन की कार्रवाई करते हुए कंपनी निबंधन को कालीसूची में डालने की अनुशंसा विभागीय उच्चाधिकारियों से कर दी जाएगी।