रांची। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह के खिलाफ जांच करेगी। इसकी मंजूरी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दे दी है। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पथ निर्माण विभाग के प्रभारी अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह के खिलाफ एसीबी से जांच कराने की मंजूरी दे दी है। वर्तमान में वह निलंबित है।
प्रभारी अभियंता प्रमुख के विरूद्ध प्राप्त परिवाद के आलोक में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा दर्ज आईआर (सं०-06/17) के सत्यापनकर्ता द्वारा आरोपी के विरुद्ध आय की तुलना में व्यय 199 प्रतिशत अधिक पाया गया।
इसके आलोक में सीएम ने पीई दर्ज करने के बिन्दु पर मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (निगरानी) को अनापत्ति संसूचित करने के प्रस्ताव पर अनुमोदन दिया।