- उपायुक्त ने उद्योग के संचालकों के साथ की बैठक
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। अमृत सरोवर योजना के तहत लोहरदगा जिले में 77 तालाब बनाये जाएंगे। इसे लेकर जिलास्तरीय सामाजिक दायित्व (सीएसआर) की 28 जून को समाहरणालय सभागार में हुई बैठक में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने चर्चा की। उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत सरोवर योजना की शुरुआत की गई है। सभी उद्योगों के संचालक इस दिशा में अपना दायित्व निभायें।
उपायुक्त ने कहा कि लोहरदगा जिले में 77 तालाब बनाये जाने हैं, जिनमें आप भी तालाब निर्माण में योगदान दें। तालाब के आस-पास जो किसान लाभांवित हो सकते हैं, उनके लिए टपक सिंचाई का मैकेनिज्म डेवलप करें। किसान को मल्टीक्रॉपिंग, मत्स्य पालन, मुर्गीपालन आदि में सहयोग करें। उस तालाब के आस-पास के क्षेत्र को मॉडल के रूप में डेवलप करें, तभी अमृत सरोवर योजना को सार्थक रूप दिया जा सकेगा।
उपायुक्त ने कहा कि इससे देशभर में अच्छा संदेश जायेगा कि लोहरदगा जिला में इस तरह का मॉडल डेवलप किया गया है। आप कृषि के साथ-साथ शिक्षा, आजीविका व पेयजलापूर्ति के क्षेत्र में भी कार्य कर सकते हैं। बैठक में सभी उद्योगों को सीएसआर के अंतर्गत निर्धारित बिंदुओं पर कार्य किये जाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में डीपीओ अरूण कुमार सिंह, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक नीलिमा केरकेट्टा, पीएचईडी कार्यपालक अभियंता सुशील टुडू, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के सीएसआर हेड नीरज कुमार, एनआरएचएम डीपीएम नाजिश अख्तर, कमला राईस मिल और रानी राईस मिल के संचालक, विभिन्न उद्योगों के संचालक व प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।