देश में हर दिन बनाया जाएगा 60 किलोमीटर हाईवे : नितिन गडकरी

देश नई दिल्ली
Spread the love

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रोजाना 60 किलोमीटर हाईवे निर्माण का लक्ष्य रखा है। गडकरी ने कहा कि उनका लक्ष्य प्रतिदिन 60 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण करने का है।

वित्त वर्ष 2021-22 में कोरोना महामारी की वजह से देश का राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण का आंकड़ा घटकर 28.64 किलोमीटर प्रतिदिन पर आ गया। कहा जा रहा है कि देश के कई हिस्सों में मानसून लंबा खिंचने से भी राजमार्गों का निर्माण प्रभावित हुआ।

गडकरी ने एक कार्यक्रम में कहा कि मेरा मंत्रालय और मेरी टीम काफी मेहनत कर रही है। बकौल गडकरी, कोविड-19 महामारी के दौरान भी राजमार्ग निर्माण की दर 38 किलोमीटर प्रतिदिन की थी। मेरी महत्वाकांक्षा इसे 60 किलोमीटर प्रतिदिन पर ले जाने की है।