गोमिया में फाइनांस कंपनी के कर्मचारी से 58 हजार की लूट

अपराध झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

गोमिया (बोकारो)। गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत होसिर मोड पर फाइनांस बैंक के एक कर्मचारी से करीब 58 हजार रुपये अज्ञात अपराधकर्मी लूटकर फरार हो गए। जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के कुंदा ग्राम निवासी पिंटू कुमार रामगढ़ के गोला में भारत फाइनेंस इंडूलसन बैंक में ग्राहकों से पैसा वसूली का काम करता है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को गोमिया एवं आसपास के क्षेत्र से पैसा वसूल कर मोटरसाइकिल से होसिर जीरो प्‍वाइंट की ओर जा रहा था। इसी समय मोटरसाइकिल से दो लोग पहुंचे। उसकी मोटरसाइकिल को ओवरटेक कर रुकवाया। डिकी के बैग में रखे 58 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया। घटना की जानकारी उन्होंने गोमिया पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके वारदात पर पहुंची। छानबीन शुरू कर दी। पिंटू ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सड़क मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया, ताकि अपराधी पकड़ा जा सके।

पिंटू ने बताया कि एक अपराधकर्मी ने मुंह पर रुमाल बांध रखा था। दूसरा का चेहरा खुला था। देखने पर उसे पहचान लिया जाएगा। पुलिस उसकी निशानदेही पर जांच पड़ताल कर रही है।