लॉज में दो मासूम बच्चों को दिया जहर, फिर पति-पत्नी ने लगा ली फांसी, जानिए पूरा मामला

अन्य राज्य अपराध देश
Spread the love

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के कांकेर के एक लॉज के कमरे में दो बच्चों समेत पति पत्नी के शव पाए गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक परिवार रायपुर का रहने वाला है और बुधवार की शाम मोटरसाइकिल से कांकेर के बस स्टैंड स्थित बस्तर लॉज पहुंचा था। जब अगले दिन गुरुवार को कमरे से कोई बाहर नहीं निकला और कमरे में किसी तरह की हलचल नजर नहीं आई तो लॉज के कर्मचारियों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को जानकारी दी।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो कमरे की स्थिति देख सबके होश उड़ गए। बिस्तर पर दो मासूम बच्चों के शव पड़े हुए थे और उनके मुंह से झाग निकल रहा था, जबकि पंखे से माता-पिता का शव फंदे में झूल रहा था। प्राथमिक जाँच के आधार पर पुलिस ने बताया कि मुमकिन है कि पहले दोनों बच्चों को जहर दिया गया और फिर दोनों पति पत्नी ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। एक ही परिवार के चार सदस्यों की खुदकुशी की खबर से पूरा शहर सकते में हैं। जांच के दौरान होटल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, इसमें पूरा परिवार नजर आ रहा है। वीडियो में दोनों बच्चे हंसते खेलते हुए नजर आ रहे हैं। होटल के कर्मचारियों ने बताया कि पूरे परिवार में से किसी के चेहरे में कोई शिकन नजर नहीं थी और ना ही उनका व्यवहार ऐसा नजर आया कि कोई शक कर सके।

पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों से संपर्क हो पाया है। इस मामले में पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव सौंपा जाएगा और आगे की पूछताछ की जाएगी, जिससे पूरे मामले का खुलासा किया जा सके।