आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। बिरसा बीज उत्पादन विनिमय एवं वितरण कार्यक्रम अंतर्गत 50% अनुदान पर बीज वितरण को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी और जिला सहकारिता पदाधिकारी की अध्यक्षता में 18 मई को बैठक हुई। इसमें जिले के लैम्प्स/पैक्स के सचिव, FPO के सदस्य, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक मौजूद थे।
मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2022-23 में धान के DRRH-2 प्रभेद के 100 क्विंटल (दर 100 रु प्रति किलो), प्रभेद IR-64 के 100 क्विंटल (दर 19.35 रु प्रति किलो), प्रभेद सहभागी के 50 क्विंटल (दर 19.35 प्रति किलो), प्रभेद DRRH-3 प्रभेद के 100 क्विंटल (दर 100 रु प्रति किलो) बीज आवंटित है।
इसके वितरण के लिए कृषकों को ब्लॉक सीड चेन प्लेटफार्म पर निबंधन आवश्यक है। निबंधन के लिए प्रखंड के लैम्प्स/पैक्स, ATM/BTM, BAO एवं FPO को आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराया गया है। उनसे संपर्क कर किसान अपना निबंधन करा सकते हैं।
जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा सभी लैम्प्स/पैक्स को इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। कृषि विभाग के ATM/BTM, BAO के समन्वय स्थापित कर बीज वितरण कराने का निर्देश दिया गया। लैम्प्स/पैक्स को भी ज्यादा से ज्यादा निबंधन कराने का आदेश दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि अभी 90 क्विंटल धान बीज जिले के विभिन्न लैम्प्स में उपलब्ध है।
कुडू लैम्प्स में 5 क्विंटल, कोलसिमरी लैम्प्स में 6 क्विंटल, लावागाईं लैम्प्स में 5 क्विंटल, अरेया लैम्प्स में 11 क्विंटल, भौंरो लैम्प्स में 30 क्विंटल, निंगनी लैम्प्स में 10 क्विंटल, सेन्हा लैम्प्स में 10 क्विंटल, हेंदलासो क्विंटल में 15 क्विंटल एवं उदरंगी लैम्प्स में 2 क्विंटल बीज उपलब्ध है।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो समेत अन्य उपस्थित थे।