लोहरदगा जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव 20 से 30 जून के बीच होगा

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। लोहरदगा जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव 20 से 30 जून के बीच होगा। यह निर्णय संघ की आपातकालीन आमसभा में हुआ। इसका आयोजन 28 मई, 2022 को वरिष्ठ अधिवक्ता कृपा शंकर पांडेय की अध्यक्षता में हुई। इसमें चुनाव एवं आय-व्यय पर चर्चा की गई।

मौके पर संघ के सत्र 2022-24 के लिए होने वाले चुनाव पर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से चुनाव पदाधिकारियों का चयन किया गया। मुख्य चुनाव पदाधिकारी अधिवक्ता सतीश कुमार विद्यार्थी और चुनाव पदाधिकारी अधिवक्‍ता जुगल किशोर सिंह एवं अधिवक्ता अंकित राय को मनोनीत किया गया। उन्हें बार काउंसिल ऑफ झारखंड से संपर्क कर 20 से 30 जून के बीच चुनाव कार्य संपादित करने के लिए अधिकृत किया गया।

आम सभा में बार काउंसिल से ऑडिट कराने के लिए स्मार पत्र बार काउंसिल को भेजे जाने पर सहमति बनी। संघ के सचिव अजय कुमार ने अपने कार्यकाल की उपलब्धि की जानकारी दी। आम सभा का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता कृपा शंकर पांडेय ने कि‍या। धन्यवाद अधिवक्ता चंद्र प्रकाश पाठक ने किया।

आम सभा में राकेश कुमार अखोरी, अनुप कुमार राय, जुगल किशोर सिंह, अब्दुल रब,  विमल किशोर, नारायण तिवारी, खालिद युसूफ, राधा कृष्ण शर्मा, भोला शंकर वर्मा, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, तरुण देवरिया, उमेश कुमार, दिनेश कुमार, नोटरी सतीश कुमार विद्यार्थी, गौतम देवरिया, नसीम अंसारी, अंकित राय, मोमिना खातून, जय प्रकाश पांडेय, प्रमोद प्रसाद, आशीष कुमार, इमाम नरानी, कुमार चंद्रशेखर, विनय कुमार साहू, उज्ज्वल कुमार, अशोक कुमार वर्मा, आशिफ नवाज, केके पांडेय, सफदर आलम, बीवी दुबे, फुनी साहू, दूध नाथ साहू, राखा साहू, पवन कुमार, विनय कुमार, नारायण साहू, सुशीला देवी, जावेद अंसारी, जेरोम लकड़ा, रविंद्र कुमार गुप्ता, पारण प्रसाद अग्रवाल, मोतीलाल, नोटरी सतीश महतो, नोटरी आनंद अग्रवाल, रमेश कुमार गोयल, आशीष कुमार, बुद्धा नाथ साहू, आसिफ नवाज, आनंद भगत, अखिलेश कुमार लाल, धर्मेंद्र देव, गौसुल मिर्धा, दीपक कुमार, सचिन कुमार, अनुज कुमार सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।