चेन्नई। अमेरिका से चेन्नई लौटे एक दंपती की उनके घरेलू सहायक ने ही पैसों के लालच में बेरहमी से कत्ल कर दिया है। दंपती की पहचान श्रीकांत (60) और उनकी पत्नी अनुराधा (55) के रूप में हुई है। श्रीकांत पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे।
पुलिस के मुताबिक आरोपी दंपती के पांच करोड़ रुपये लेकर नेपाल भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। आरोपी के पास से दंपती से लूटे पांच करोड़ रुपये की मूल्य के जेवरात समेत 9 किलो सोना जब्त किया है।
दंपती के घरेलू सहायक ने उनकी उन्हीं के घर में हत्या की और फिर दोनों की लाश को चेन्नई के बाहर उनके फॉर्म हाउस में दबा दिया। पुलिस के मुताबिक, दंपती ने हाल ही में एक रियल स्टेट का सौदा किया था जिसके बाद उनके घर में 40 करोड़ रुपये नगद मौजूद थे जिसकी जानकारी घरेलू सहायक को लग गई।